पैन कार्ड हो गया गायब तो ना ले टेंशन, यूं करें डाउनलोड, जानिए आसान तरीका

मॉडल जमाने में पैन कार्ड की जरूरत लगातार बढ़ती जा रही है। बैंक में अकाउंट, डीमेट खाता खुलवाने और डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते समय आपको पैन कार्ड नंबर की आवश्यकता होगी।



अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को अब बहुत आसान बना दिया है। अब कोई भी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं है। 10 मिनट में पैन प्राप्त कर सकता हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ई-फाइलिंग पोर्टल पर एक नई सुविधा शुरू की है जो किसी के आधार नंबर के आधार पर एसेसीज को पैन आवंटित करता है। 



इस सुविधा का उपयोग एक एसेसीज द्वारा तभी किया जा सकता है जब ये शर्तें पूरी हों। उसे कभी भी पैन आवंटित नहीं किया गया है। उनका मोबाइल नंबर उनके आधार नंबर से जुड़ा है। उसकी पूरी जन्मतिथि आधार कार्ड पर उपलब्ध हो और पैन के लिए आवेदन करने की तिथि को वह अवयस्क नहीं होना चाहिए।



यूं डाउनलोड करें पैन कार्ड



- इंस्टैंट पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले www.incometax.gov.in की वेबसाइट पर जाए। 



यहां होम पेज पर दिए गए 'इंस्टेंट ई-पैन' विकल्प पर क्लिक करें।



-'Get New e-PAN’ पर क्लिक करें।



- अपना आधार नंबर दर्ज करे।



- आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।



यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड के हैं बड़े फायदे, जानें कैसे बनवाएं Health ID Card

Unique Health Card एक तरह से आपकी सेहत की जन्मकुंडली होता है, जिसे देखकर पता चल जाएगा कि आपकी किस बीमारी का इलाज कहां-कहां हुआ है. किन डॉक्टरों से परामर्श लिया और कौन-कौन सी दवाएं पहले चलाई गई हैं.

Digital India: यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड (Unique Health ID) आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) का हिस्सा है. इस कार्ड की मदद से पूरे देश के चुनिंदा हॉस्पिटलों में इलाज कराने की सुविधा मिलती है. यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) का ही एक हिस्सा है.

डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत सरकार हर व्यक्ति का यूनिक हेल्थ कार्ड (Unique Health Card) बना रही है. डिजिटल हेल्थ कार्ड आधार कार्ड की तरह बिल्कुल डिजिटल कार्ड. हेल्थ कार्ड में भी आधार कार्ड की तरह इसमें आपको एक नंबर मिलेगा. इस कार्ड में आपकी सेहत से जुड़ी पूरी जानदारी दर्ज होगी. इससे डॉक्टर आपकी पूरी स्वास्थ्य रिकॉर्ड जा सकते हैं. यानी इस कार्ड के जरिए किसी भी मरीज के मेडिकल हिस्ट्री का पता लगाया जा सकेगा


यूनिक हेल्थ कार्ड के फायदे (Benefits of Health ID Card)
Unique Health Card एक तरह से आपकी सेहत की जन्मकुंडली होता है, जिसे देखकर पता चल जाएगा कि आपकी किस बीमारी का इलाज कहां-कहां हुआ है. किन डॉक्टरों से परामर्श लिया और कौन-कौन सी दवाएं पहले चलाई गई हैं. इससे मरीज को हर जगह फाइल लेकर साथ भी न चलना होगा.



डॉक्टर या अस्पताल मरीज का यूनिक हेल्थ आईडी देखकर उसकी स्थिति को जान सकेंगे और फिर इसी आधार पर आगे का इलाज शुरू हो सकेगा. यूनिक हेल्थ कार्ड से व्यक्ति को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में भी पता चलेगा. रोगी को आयुष्मान भारत के तहत इलाज की सुविधाओं का लाभ मिलता है या नहीं, इस यूनिक कार्ड के जरिये पता चल सकेगा.




आपकी सेहत का रिकॉर्ड
यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड में व्यक्ति का मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज होगा. इन दो रिकॉर्ड की मदद से यूनिक हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए सरकार एक हेल्थ अथॉरिटी बनाएगी जो व्यक्ति का एक-एक डेटा जुटाएगी. जिस व्यक्ति की हेल्थ आईडी बननी है, उसके हेल्थ रिकॉर्ड जुटाने के लिए हेल्थ अथॉरिटी की तरफ से इजाजत दी जाएगी.

कैसे बनवाएं यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड
अगर आप अपना हेल्थ आईडी कार्ड बनाना चाहते तो इसके लिए आपको पोर्टल www.healthid.ndhm.gov.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा. आप अपने मोबाइल पर ABDM हेल्थ रिकॉर्ड्स ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप से भी आप खुद को हेल्थ आईडी कार्ड के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. इसमें आपको अपनी बेसिक जानकारियां भरनी होगी और इसके साथ ही अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर को प्रमाणित करना होगा.

हेल्थ आईडी कार्ड बनाते समय आधार जरूरी नहीं है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है या इसमें आधार का उपयोग नहीं करना चाहते तो केवल मोबाइल नंबर का उपयोग करके भी हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जा सकता है.

हेल्थ कार्ड के लिए करें अप्लाई (health id card online apply)
– हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन-NDHM की वेबसाइट पर जाना होगा.– वेबसाइट पर Create Your Health ID का ऑप्शन पर क्लिक करना है.– अगर आधार कार्ड से आईडी कार्ड बनाना चाहते हैं तो Generate via Aadhar पर क्लिक करें.– क्लिक करते ही आधार कार्ड का नंबर डालने के लिए कहा जाएगा.– इसके साथ ही आपसे सहमति मांगी जाएगी.– अगर आप सहमत हैं तो I agree पर क्लिक करके सबमिट करें.– सबमिट करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा.– ओटीपी कोड वेरिफाई करना होगा.– मोबाइल नंबर को भी वेरिफाई करना होगा. मोबाइल पर आपको ओटीपी आया उसे एंटर करना होगा.– मोबाइल परएक और ओटीपी आएगा. इस ओटीपी कोड को डालकर एक बार फिर वेरिफाई करें.– आपके नंबर 14 अंकों की हेल्थ आईडी नंबर के साथ एक और मैसेज आएगा.– आप मैसेज में दिए लिंक के जरिए लॉग-इन कर सकते हैं.– इसके बाद आपसे नाम, जन्म का वर्ष जैसी सामान्य जानकारियां मांगी जाएगी.– सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें. हेल्थ आईडी कार्ड जनरेट हो जाएगा.

Online payment New Rule: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ऑनलाइन पेमेंट के नियम, आपको पता होना चाहिए

RBI के आदेश के बाद कारोबारियों और पेमेंट गेटवे (payment gateways) को अपने सर्वर पर स्टोर की गई यूजर्स की सारी जानकारी को डिलीट करना होगा. इसका मतलब है कि अब आपको वेबसाइटों पर भुगतान करने के लिए कार्ड का पूरा विवरण दर्ज करना होगा.



New Online payment Rules: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने पिछले वर्ष ऑनलाइन भुगतान नियमों में बदलाव की घोषणा की थी. इस साल सितंबर में आरबीआई (RBI) ने ऑनलाइन व्यापारियों को साल के अंत तक टोकन लागू करना शुरू करने का समय दिया था. टोकन सिस्टम (tokenisation) को लेकर बैंक समय-समय पर बैंक अपने ग्राहकों को जानकारी देते रहे हैं.

देश में डिजिटल पेमेंट में लगातार इजाफा हो रहा है. अब ज्यादातर लोग खाना ऑर्डर करने, कैब बुक करने के लिए या फिर कोई और भी शॉपिंग के लिए ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन जैसे-जैसे डिजिटल पेमेंट की दुनिया बढ़ रही है, उसकी स्पीड से साइबर फ्रॉड की घटनाएं बढ़ रही हैं. साइबर अपराधी (cyber criminals) नई-नई तकनीकों और ऐप का इस्तेमाल करने लोगों का डेटा चुराने और उनका पैसा हड़पने की जुगत में लगे रहते हैं.



इन तमाम खतरों को देखते हुए लोगों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने और ऑनलाइन भुगतान को सुरक्षित बनाने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी व्यापारियों और भुगतान गेटवे को यूजर्स का विवरण और डेबिट-क्रेडिट कार्ड (debit and credit cards) की डिटेल हटाने के लिए कहा है.

1 जनवरी से लागू होंगे नए नियम (Online payment New rules)
आरबीआई के आदेश के बाद कारोबारियों और पेमेंट गेटवे (payment gateways) को अपने सर्वर पर स्टोर की गई यूजर्स की सारी जानकारी को डिलीट करना होगा. इसका मतलब है कि अब आपको वेबसाइटों पर भुगतान करने के लिए कार्ड का पूरा विवरण दर्ज करना होगा.



बैंकों ने अपने ग्राहकों को नए नियमों के बारे में बताना शुरू कर दिया है. प्रमुख निजी बैंकों में से एक एचडीएफसी अपने ग्राहकों को संदेश भेज रहा है कि उन्हें या तो पूर्ण कार्ड विवरण दर्ज करना होगा या टोकन (tokenisation) का विकल्प चुनना होगा.

टोकनेशन क्या है (What is tokensation)
इस समय ऑनलाइन पेमेंट या टांजैक्शन के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड की 16 अंकों संख्या, कार्ड की समाप्ति तिथि, सीवीवी और वन-टाइम पासवर्ड को दर्ज करना होता है. पेमेंट ऐप या फिर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर आपका कार्ड नंबर स्टोर हो जाता है और आप केवल सीवीवी और ओटीपी एंटर कर भुगतान कर सकते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.



टोकनाइजेशन वास्तविक कार्ड नंबर को एक वैकल्पिक कोड मुहैया करता है, जिसे “टोकन” कहा जाता है. टोकनाइजेशन की मदद से कार्डधारक को अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की पूरी डिटेल्स को शेयर नहीं करनी नहीं होती है. टोकनाइजेशन वास्तविक कार्ड नंबर का एक वैकल्पिक कोड के जरिए रिप्लेसमेंट होता है. इस कोड को ही टोकन कहते हैं.

टोकनाइजेशन हर कार्ड, टोकन रिक्वेस्टर और मर्चेंट के लिए यूनीक होगा. टोकन क्रिएट हो जाने पर टोकनाइज्ड कार्ड डिटेल्स (tokenisation) को वास्तविक कार्ड नंबर की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि इस सिस्टम को ऑनलाइन पेमेंट के लिए ज्यादा सुरक्षित माना जाता है.




1 जनवरी से क्या बदलेगा (What will change from January 1)
नए साल में पहली जनवरी से जब आप किसी को ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो आपको प्रमाणीकरण के एक अतिरिक्त कारक (Additional factor of authentication-AFA) के साथ उसे अपनी सहमति देनी होगी. एक बार हो जाने के बाद आप अपने कार्ड के सीवीवी और ओटीपी को दर्ज करके भुगतान पूरा करेंगे.

आपकी जिंदगी न बदल दु तो कहना|मैने कमाए 7लाख |How to earn money without i...


कमाये बिना कुछ लगाए लाखो बस rafer एंड earn से #upstox https://bv7np.app.goo.gl/bAaz ये वीडियो अपकी जिंदगी बदल कर रख देगा *💸💸💸ऑफर Offer ऑफर💸💸💸 🔥 अभी अकाऊंट बनाने पर 200₹ तुरंत 😇 🟣EARN PER REFER Rs 800*🟣 *JOIN UPSTOX DEफोन मेरी तरफ से। दिवाली बोनसMATE ACCOUNT.JOIN TODAY AND GET CASH SIGNUP BONUS, online Business e BOOKS BY ME* *💯% Real and Safe *💯% FREE FREE JOINING* 🎯 *REFER & EARN* 🎯 *NO INVESTMENT* *Join link https://link.upstox.com/shCa https://bv7np.app.goo.gl/bAaz *UPSTOX DEMAT ACCOUNT* OPEN करके अपने REFER LINK से दुसरों के *Demat Ac* Open करे. 🔵 *प्रती Demat AC 800 ₹ मिलेगा.* 🔵 👉🏿 *1 Refer = 800₹* 👉🏿 *10 Refer= 8000₹* ~~~~~~~~~~~~~~~ *DOCUMENTS -:*👇 ◆ *पँन कार्डPAN CARD* ◆ *आधार कार्ड*ADHAR LINK MOBILE NUMBER* ◆ *बँक अकाउंट* ★ *आधार कार्ड से मोबाईल नंबर लिंक होना जरूरी* 👇👇👇👇👇 *अकाउंट ओपन करने के लिए निचे लिंक पे क्लिक करे* *Join Link Upstox* 👇👇👇👇👇 https://bv7np.app.goo.gl/bAaz https://link.upstox.com/shCa ~~~~~~~~~~~~~~~~~ और आपकी बेसिक डिटेल भरे invite कोड मे ये डाले-SANJAY1966JK जिससे आपको 200₹ का नगद बोनस मिल जाएगा जिससे आप मैच मे लगा सकते हो साथ हो यही से आपका गमे शुरू होता है। Use my invite code SANJAY1966JK उसके बाद आपको 1 टीम बनानी है अगर टीम बनाने मे कोई प्रॉब्लम हों तो कमेंट करके बताए मे आपको टीम बना कर दूंगा। इसके अलावा भी मे और भी fantasy खेलता हु जिनका लिंक निचे दिया गया है वह जीतने के ज्यादा चांस है #Timebucks get 500₹ https://timebucks.com/?refID=220723125 कमाये बिना कुछ लगाए लाखो बस rafer एंड earn से #upstox https://bv7np.app.goo.gl/bAaz #Playerzpot http://bit.ly/APPPPM my referral code SE89F47B #batball11 - https://www.batball11.com/download_app.php?ref_code=BB11A00839991 #igamio - https://affiliates-gamio.app.link/6149d16040dbf8001f963a98 #myfab11 - https://myfab11.com/register/DAFDEJJ61 use code - DAFDEJJ61 #mydream11_ - https://mt11.page.link/fUwZbJc8PCqfUwge7 2.Use my invite code LG16YE3S59 3.Play & Win Big Best earning app- https://youtu.be/EwjVK6ambN8 https://youtu.be/DX4C1jsOen8 https://youtu.be/-2M--jg51cU https://youtu.be/VbnVq7fmYbA https://youtu.be/Pev67YIU-9g https://youtu.be/E78Aws4dZeU https://youtu.be/VlUCwKTGWNw https://youtu.be/qGy2hyGguYc https://youtu.be/XIbutHBAKhU https://youtu.be/900zz_j7dIw https://youtu.be/t4scMD1uk_4 https://youtu.be/qbWZ-cBxsw4 Interview based jobs https://youtu.be/HD0JgWKpKxo https://youtu.be/5fcmh6OD_Ro https://youtu.be/WGZBfIVE-sM हेल्लो!जीतो कैश। जीतो कैश।जीतो कैश।जीतो कैश।जीतो कैश।💸💸💸💸💸💸💸💸💸 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें आपको मिलेगा कैश जितने का मौका और साथ मे अब आप ऑनलाइन पैसे भी काम सकते हो। मेरे Youtube आपको स्टडी मेटेरियल,प्राइवेट जॉब्स , सरकारी जॉब, ऑनलाइन कमायी और सरकारी योजना के बारे मे जानकारी देता है। 1) जीतो कैश।- कैश जितने के लिए आपको सबसे पहले मेरे वीडियो पर लाइक और कमेंट करना है। पहले 5 कमेंट और लाइक करने वालो को मिलेगा phonepy पर Cash Voucher ( विजेता की घोषणा अगले वीडियो मे की जाएगी साथ मे payment भी ट्रांसफर किया जाएगा। & जितने लाइक और कॉमेंट आएंगे उसी के हिसाब से इनाम की राशि तय की जाएगी) 2) ऑनलाइन कमाई करने के लिए आपको मे बताऊंगा उस तरह से कार्य करना है जिससे कुछ न कुछ इनकम आपको रोज होती रहेगी बिना कुछ पैसे लगाए। 3) चैनल को सब्स्क्राइब करने के कोई शुल्क नही है बल्कि आपको मेरे वीडियो का नोटिफिकेशन सबसे पहले मिलेगा जिससे आप कैश जीत सकते हो और नयी नयी जानकारी मिलेगी, सरकारी योजनाओ की भी जानकारी मिलती रहेगी। अभी ही चैनल को सब्स्क्राइब करले ताकि वीडियो अपलोड होती ही आपको नोटिफिकेशन मिल जाए। चैनल निचे दिया हुआ है। Giveaway जितने के लिए तैयार रहे। आपको कमेंट मे #myjobexp लिखना है और लाइक करना है और वीडियो आखरी तक देखने के बाद अपने कमेंट मे अपना phonepay, googlepay, Paytm नंबर शेयर करना है। आधे घंटे मे पमेंटे आपके मे ट्रांसफर कर दिया जाएगा। चैनल अभी ही सब्स्क्राइब कर ले।। https://youtube.com/c/MyJobExp https://youtu.be/yy82-7upZOY https://youtu.be/900zz_j7dIw https://youtu.be/t4scMD1uk_4 https://t.me/joinchat/6SguKS-tntVjYmJl अपने दोस्तों मे एसे शेयर करे किसी का बला हो तो अच्छा ही है। ✌✌✌Subscribe & Like ✌✌✌ #myjobexp #bestearningapp #myjob #online #onlineearning #onlineearnmoney #viral #share #linkinbio #tiktok #youtubekids #newyoutuber #youtubesubscribers #subscribers #k #smallyoutubersupport #followforfollowback #subforsub #blogger #youtubemusic #comment #youtuberindonesia #newvideo #art #photography #instadaily #contentcreator #memes #twitch #trending #followback #youtubegamer #subscribetomychannel #youtubeindia #fortnite #followme #teaching #learning #facts #support #goals #like #nonprofit #career #educationmatters #technology #youtube #youtuber #subscribe #youtubelikes #youtubevide #youtubemarketing #youtubeviews #instavideo #instayoutube #youtube #youtuber #youtubevideos #youtubemusic #youtubechannel #video  #live #youtubecreator #subscribe #viral #giveaway #giveaways #giveway #give4dream #dream11 #drem11fantacy #Fantacy #Cricketkhelo #upstox #upstoxpro #raferearn #earnrafer #rafer #youtube #viral #bestearningapp

2021 की सबसे बड़ी योजना ई-श्रम कार्ड e-shram card ke fayde | e shram car...

How to Download TAN Card Without Acknowledgment No. / Re-print tan card ...

Best Job App 2021 |अगर जॉब सर्च कर रहे हो तो यह वीडियो जरूर देखे | How t...

सरकार दे रही है मात्र 6 लाख मे मकान | सरकारी योजना 2022 | Rajasthan Hous...

How to Download your any documents from digilocker | About Digilocker by...



अपना कोई भी दस्तावेज खो गया हो तो आप चिंता न करे करे तुरंत डाउनलोड ओरिजिनल कॉपी 

Myjobexp

Notice

जॉब और स्किल वीडियो के लिए हमारे चैनल और ब्लॉग को सब्सक्राइब करे !

Important Post

Popular Post